Advertisement

Rajasthan Assembly Election Result 2018: सिरोही सीट से निर्दलीय संयम लोढ़ा जीतें

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राज्य में एक बार फिर हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड कायम रहा है. सिरोही सीट पर कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार संयम लोढ़ा ने राजे सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी को मात दी है.

संयम लोढ़ा (फाइल फोटो-Facebook/Sanyam Lodha) संयम लोढ़ा (फाइल फोटो-Facebook/Sanyam Lodha)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. सिरोही विधानसभा सीट पर इस बार 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थें. यहां कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने वसुंधरा सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी को 10253 मतों से पराजित किया है. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जीवाराम आर्य तीसरे नंबर पर रहें.

सिरोही विधानसभा सीट पर निर्दलीय संयम लोढ़ा को 81272 वोट, बीजेपी के ओटाराम देवासी को 71019 और कांग्रेस उम्मीदवार जीवाराम आर्य को 14656 वोट मिलें.

Advertisement

सिरोही जिले की बात करें तो यह राजस्थान का पर्वतीय और सीमावर्ती जिला है. पहले सिरोही रियासत बड़ी रियासतों में से एक थी जिसका साम्राज्य काफी विस्तृत हुआ करता था. लेकिन आजाद के बाद सिरोही जिला बन गया और इसका काफी हिस्सा पाली व जालौर जिले में चला गया. प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल माउन्ट आबू इस जिले में हैं. तो वहीं जैन समुदाय की आस्था का केंद्र दिलवाड़ा जैन मंदिर भी सिरोही जिले में ही स्थित है. इसका निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच हुआ था, यह शानदार मंदिर जैन धर्म के र्तीथकरों को समर्पित है.  

Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, 5 राज्यों के पल पल की जानकारी

सिरोही जिले की सिरोही विधानसभा क्षेत्र संख्या 146 की बात करें तो यह सामन्य सीट है और जालोर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 328408 है जिसका 77.77 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 22.23 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 21.68 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 11.6 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सिरोही में 68.33 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में 55.63 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

Rajasthan Election Result 2018: कांग्रेस ने मारी बाजी, रुझानों में बहुमत

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सीरोही विधानसभा सीट पर राज्य के मौजूदा गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने लागातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढा को 24439 मतों से पराजित किया. बीजेपी के ओटाराम देवासी को 82098 और कांग्रेस के संयम लोढा को 57659 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओटाराम देवासी ने कांग्रेस विधायक संयम लोढा को 8570 मतों से शिकस्त दी. बीजेपी के ओटाराम देवासी को 56400 और कांग्रेस के संयम लोढा को 47830 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement