Advertisement

Exit Polls राजस्थान: महारानी की कहानी हुई पुरानी, कांग्रेस को मौका

एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस क्लीन स्वीप कर सकती है. राज्य में कांग्रेस पार्टी को 119-141 सीटें और बीजेपी को 55-72 सीटें मिलने का अनुमान है.

अशोक गहलोत- वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) अशोक गहलोत- वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

देश के पांच राज्यों में मतदान हो चुके हैं और एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. इन चुनावों के बाद आजतक सबसे सटीक एक्जिट पोल लेकर आ गया है जिसके मुताबिक राजस्थान में महारानी की कहानी पुरानी होती दिख रही है. यहां कांग्रेस क्लीन स्वीप कर सकती है. राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे - एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस पार्टी को 119-141 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं बीजेपी को 55-72 सीटें मिल सकती हैं. 4 से 11 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

Advertisement

राजस्थान के अहीरवाल में कुल 22 में से 21 सीटों पर मतदान हुए हैं. अनुमान है कि इसमें 17 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलेगी वहीं 3 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. एक सीट पर बीएसपी को जीत मिलने के आसार हैं. वहीं हड़ौती में कुल 17 सीटें हैं जिनमें से 12 सीटें कांग्रेस के खाते में जाने का अनुमान है.

शेखावटी में कुल 21 सीटें हैं जिनमें से 15 पर कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है, वहीं बीजेपी को 5 सीटें मिलने के आसार हैं. एक सीट बीएसपी के खाते में जा सकती है.  

इन इलाकों में बाजी मार सकती है बीजेपी

जैसलमेर-बीकानेर में बीजेपी का कांग्रेस पर बढ़त बनाने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक 20 सीटों में से कांग्रेस को 8 तो बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. वहीं मेवाड़ में कुल 35 सीटें हैं उन पर भी बीजेपी बढ़त बना सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक 35 में से 21 पर बीजेपी बाजी मार सकती है वहीं कांग्रेस के खाते में 14 सीटें आने का अनुमान है.

Advertisement

25 वर्षों में लगातार दो बार नहीं बनी किसी पार्टी की सरकार

बता दें कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 सीटों के लिए हुए हैं. 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को राज्य में 163 सीटें मिलीं थीं और वसुंधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया गया था. यहां अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की सरकार को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था और कांग्रेस को केवल 21 सीटें मिली थीं.

इस बार राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस ने जमीन पर संघर्ष किया है और पार्टी यह दावा कर रही है कि यहां सत्ता परिवर्तन होगा, सचिन पायलट को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है. यहां आज यानी 7 दिसंबर को वोट डाले गए. 11 दिसंबर को मतगणना होगी.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement