Advertisement

राजस्थान में बैंक व्यवस्था से खुश दिखे लोग, स्याही का अभी भी इंतजार

पुलिस के लोग सीनियर सिटीजन और महिलाओं को अलग से लाईन में लगा रहे हैं. सीनियर सिटीजन को बैंक के अंदर बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि देरी होने पर उन्हें परेशानी नही हो.

बैंकों में हुई सही व्यवस्था बैंकों में हुई सही व्यवस्था
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

लोगों के गुस्से को देखते हुए जयपुर में आज बैंकों के बाहर व्यवस्था सुधारी गई है. सभी बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी-लंबी कतारें पहले दिन की तरह लगी हुई है मगर लोगों परेशानी न हो इसके लिए पुलिस लाईन से अतिरिक्त पुलिस बुलाकर सभी बैंकों के बाहर तैनात कर दिया गया है.

पुलिस के लोग सीनियर सिटीजन और महिलाओं को अलग से लाईन में लगा रहे हैं. सीनियर सिटीजन को बैंक के अंदर बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि देरी होने पर उन्हें परेशानी नही हो.

Advertisement

इसके अलावा जिन बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाईनें लग रही हैं उनके बाहर टेंट लगाए गए हैं. टेंट की वजह से राजस्थान की तीखी धूप से लोगों को राहत मिल रही है. साथ ही पानी के कंटेनर और डिस्पोजेबल ग्लास का काउंटर लगाया गया है जिससे ज्यादा देर खड़े रहने पर लोग प्यास से बेहाल नहीं हो. लोग परेशान हैं लेकिन व्यवस्था देखकर खुश हैं. स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाहर खड़ी रीता सक्सेना ने कहा कि व्यवस्था अच्छी है बस लाईनें बड़ी है.

अभी नहीं पहुंची स्याही

बैंककर्मियों का कहना है कि उंगली पर लगने वाली स्याही अभी नहीं आई है इसलिए आईडी देखकर पैसे दे रहे हैं. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस वाले कह रहे हैं कि एक-एक आदमी तीन-तीन बार लाईन में लग रहा है जिससे परेशानी हो रही है. ऐसे हीं एक आदमी को हमनें कैमरे पर पकड़ा तो कहने लगा कल खुद लगा था आज बेटे को लेकर आया हूं इसमें गलत क्या है. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों की पहचान कर बाहर किया जाए तो बैंक के बाहर की कतारें आधी हो जाए.

Advertisement

500 और 1000 के नोट बदलाने आनेवाले लोगों के लिए बैंक कर्मचारी अलग से काउंटर लगा कर बैठे हैं और उन्हें समझाया जा रहा है कि वो लाईन में लगने के बजाए हाथ के हाथ अकाउंट खुलवाएं और अपना पैसा जमाकरा कर चेक से निकलवाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement