Advertisement

राजस्थान: कांग्रेस नेता पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, कार भी तोड़ी

कांग्रेस नेता को घायलावस्था में  उपचार  के लिए नोखा के बागड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

कांग्रेस नेता की पिटाई करते युवक कांग्रेस नेता की पिटाई करते युवक
aajtak.in
  • बीकानेर,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • करणी माता के दर्शन कर लौट रहे थे मेघ सिंह
  • दोनों पैर फ्रैक्चर, सिर में भी आई गंभीर चोट

राजस्थान के बीकानेर जिले में सत्ताधारी कांग्रेस के एक नेता की बर्बर पिटाई की घटना सामने आई है. घटना बीकानेर के नोखा कस्बे की है. नोखा के देहात कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह को सिर में गंभीर चोट आई है. कांग्रेस नेता को घायलावस्था में  उपचार  के लिए नोखा के बागड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नोखा देहात अध्यक्ष मेघ सिंह गुरुवार की शाम को करणी माता के दर्शन कर देशनोक से लौट रहे थे. मेघ सिंह नोखा कस्बे तक पहुंचे थे कि कुछ युवकों ने उनकी कार रोक ली. लाठी-डंडों से लैस युवकों ने मेघ सिंह की कार किनारे लगवा उन्हें वाहन से बाहर खींच लिया. मेघ सिंह को कार से बाहर खींच युवकों ने उनपर लाठी-डंडों से वार शुरू कर दिया.

मेघ सिंह जमीन पर गिर पड़े. सिर में चोट आने खून बह रहा था लेकिन युवक लाठी से वार किए जा रहे थे. मेघ सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है. उनके दोनों पैर भी फ्रैक्चर  हो गए हैं. युवकों ने सिर और पैर पर ज्यादा वार किए. कमर पर भी वार किए. युवक मेघ सिंह पर तब तक वार करते रहे जब तक कि वे थक नहीं गए. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक आराम से बोलेरो पिकअप में सवार होकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे.

Advertisement

मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई लेकिन कोई भी व्यक्ति ताबड़तोड़ चलती लाठियों के बीच पहुंचकर बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. हमलावरों ने मेघ सिंह की कार का गेट भी तोड़ दिया है. शीशे भी फोड़ दिए. बताया जाता है कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में जाकर कांग्रेस नेता से घटना के संबंध में जानकारी ली है.

(रिपोर्ट- अपर्णेश)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement