Advertisement

राजस्थान: बारिश का कहर, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 7 से 8 लोगों के दबे होने की आशंका स्थानीय लोग जाहिर कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बीकानेर में गिरी 2 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग. बीकानेर में गिरी 2 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग.
शरत कुमार
  • बीकानेर,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST
  • बारिश की वजह से गिरी बिल्डिंग
  • दो मंजिला बिल्डिंग में दबे 7 से 8 लोग
  • घायलों का जारी है अस्पताल में इलाज

राजस्थान में प्री मॉनसून की बारिश जानलेवा साबित हुई है. बीकानेर में गंगाशहर रोड पर बन रही दो मंजिला बिल्डिंग भारी बारिश की वजह से भर-भराकर गिर गई. जैन कॉलेज के सामने गिरी बिल्डिंग में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि 7 से 8 लोग इमारत में दबे हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर हैं. प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में मुश्किलें आ रही हैं. बचाव टीम लोगों को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी है.

Advertisement

दरअसल रविवार दोपहर को अचानक से बिल्डिंग गिरने की वजह से आस-पास मौजूद लोग चपेट में आ गए. जिन लोगों तक तत्काल पहुंचा जा सकता था, स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

CCTV में कैद हादसे का वीडियो

बिल्डिंग गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि आस-पास लोग सड़कों से गुजर रहे हैं, तभी अचानक से बिल्डिंग धराशायी होकर मलबे में तब्दील हो जाती है. प्रशासन का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी, लेकिन पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन है.


बचाव कार्य अब तक है जारी

हादसे के बाद मलबा साफ करने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी तैनात हैं. वहीं 50 से ज्यादा एसडीआरएफ और नगर निगम कर्मी भी मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि दो मंजिल तक यह बिल्डिंग बन गई थी, जिसे 5 मंजिल तक बनाया जाना था. फिलहाल शराब का ठेका खोले जाने की वजह से यहां काम तेजी से चल रहा था. मारे गए और घायल लोग मजदूर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement