Advertisement

राजस्थान: बीकानेर में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर बीकानेर में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप का केंद्र बीकानेर से 420 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में रहा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर आया भूकंप
  • जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर बीकानेर में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप का केंद्र बीकानेर से 420 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में रहा. भूकंप के कारण किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

इससे पहले बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में शनिवार सुबह 8.27 बजे में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इन झटकों का अहसास बीकानेर शहर में नहीं हुआ था. भूकंप का केंद्र 28.95N तथा 73.52E (बीकानेर से करीब 103 किमी) उत्तर रहा था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी.

इससे पहले 17 नवंबर को जोधपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 रही थी. भूकंप का केंद्र जोधपुर से 108 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम (SSW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 6:57 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement