Advertisement

राजस्थानः रिश्वत लेते BJP की ब्यावर नगर परिषद सभापति बबीता चौहान गिरफ्तार

राजस्थान के ब्यावर में रिश्वत प्रकरण में एसीबी की टीम ने बीजेपी नेता बबीता चौहान के पति नरेन्द्र चौहान तथा बिचौलिए शिवप्रसाद नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

बबीता चौहान बबीता चौहान
शरत कुमार/वरुण शैलेश
  • जयपुर,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:26 AM IST

राजस्थान के ब्यावर में नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बुधवार का दिन काला दिन रहा. पार्टी की सभापति बबीता चौहान को 80 लाख रुपये का रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने मौके से सवा दो लाख रुपये की राशि तथा शेष राशि के दस्तावेज बरामद किए हैंय

रिश्वत प्रकरण में एसीबी की टीम ने चौहान के पति नरेन्द्र चौहान तथा बिचौलिए शिवप्रसाद नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी की यह कार्रवाई दो प्रकरणों को लेकर की गई है. टीम ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें अजमेर ले गई. सूचना के मुताबिक बिचौलिया शिवप्रसाद सभापति चौहान का रिश्तेदार है जिसके माध्यम से रिश्वत ली गई.

Advertisement

एसीबी के एएसपी सीपी शर्मा ने बताया कि बरामद की गई सवा दो लाख रुपये की राशि शहर के जैन फर्टिलिटी संचालक डॉ. राजीव जैन द्वारा उनके कॉलेज रोड सांखला कॉलोनी स्थित आवासीय प्लाट को व्यवसायिक में रूपांतरित करवाने के एवज में दी गई थी. इसी प्रकार एसीबी की टीम ने एक अन्य प्रकरण में करीब 78 लाख रुपये कीमत की एक दुकान के दस्तावेज तथा दुकान की रजिस्ट्री के लिए खाते में डाली गई पांच लाख रुपये की राशि के कागजात भी बरामद किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement