Advertisement

राजस्थान: द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी नेता, बीच बचाव करते नजर आए केंद्रीय मंत्री

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन के लिए अपने समर्थकों संग पहुंचे थे. लेकिन होटल में जब कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिला, तो वे बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर भड़क गए. इस पर राठौड़ भी तैश में आ गए. राठौड़ ने कहा, आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते.

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी के नेता एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी के नेता
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • कार्यक्रम स्थल में कार्यकर्ताओं की एंट्री को लेकर हुआ विवाद
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से भिड़े बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज राजस्थान के दौरे पर पहुंचीं. यहां उन्होंने जयपुर में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा. लेकिन द्रौपदी मुर्मू के पहुंचने से पहले राजस्थान बीजेपी के दो बड़े नेता आपस में भिड़ गए. ये विवाद होटल में कार्यकर्ताओं के प्रवेश को लेकर हुआ. विवाद को बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बीच बचाव के लिए पहुंचना पड़ा. 

Advertisement

दरअसल, बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन के लिए अपने समर्थकों संग पहुंचे थे. लेकिन होटल में जब कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिला, तो वे बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर भड़क गए. इस पर राठौड़ भी तैश में आ गए. राठौड़ ने कहा, आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते. क्या सभी कार्यकर्ता हॉल में आ सकते हैं? इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, हां आ सकते हैं. वहीं, विवाद बढ़ते देख गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीच बचाव किया.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने झगड़े के बाद सफाई दी है. उन्होंने बताया कि द्रौपदी मुर्मू जी के अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से आदिवासी कार्यकर्ता जयपुर आए थे. लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला, तो उन्हें गुस्सा आ गया. इसके बाद उन्होंने ये मुद्दा राजेंद्र राठौड़ के सामने उठाया. हालांकि, उन्होंने कहा, कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच कोई मतभेद नहीं है, मनभेद होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता. 

Advertisement

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, आज कार्यक्रम में ज्यादातर वही लोग हैं जो सिर्फ चुनाव में दिखते हैं, जनता के बीच नहीं दिखते. इन्हें जनता से मतलब ही नहीं है. ज्यादातर चाटूकार और पैसे वाले हैं. इनमें गरीब कार्यकर्ता नहीं हैं. इतना ही नहीं मीणा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर पार्टी की तारीफ तो की, लेकिन वे कार्यक्रम स्थल से ही चलते बने. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement