
राजस्थान के बाड़मेर (Rajasthan Barmer) में ट्रेनिंग पर आए बीएसएफ जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. दरअसल, झुंझनू जिले के खेतड़ी का निवासी बीएसएफ जवान सुनील कुमार पुत्र रामस्वरूप गुजरात के भुज में 102वीं बटालियन में तैनात था. जवान 4 अप्रैल से बाड़मेर में शुरू हुई 83वीं बटालियन में प्रमोशन ट्रेनिंग में आया था.
सोमवार को ट्रेनिंग के बाद खाना खाने के दौरान उसे चक्कर आया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जवान को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बटालियन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच पड़ताल शुरू की.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत, 1 घायल
कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल रंगाराम के अनुसार, तबीयत बिगड़ने से जवान की मौत की बात सामने आई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुष्टि हो पाएगी. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.