Advertisement

राजस्थान के बीएसपी विधायकों के मामले में SC में अब 24 अगस्त को सुनवाई

बीएसपी की ओर से वकील सतीश चंद्र मिश्रा ने 24 अगस्त तक सुनवाई टालने की अपील की तो कोर्ट ने मान लिया. राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर और बीएसपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते यानी 24 अगस्त के लिए सुनवाई टाल दी.

सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

  • अभी राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है मामला
  • हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद SC में सुनवाई

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 24 अगस्त को सुनवाई करेगा. सोमवार को इस मामले में जब सुनवाई शुरू हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है तो ये उचित नहीं होगा कि हम भी सुनवाई करें. पहले हाईकोर्ट को सुनवाई पूरी कर फैसला लेने देते हैं, फिर हम उचित हुआ तो यह मामला सुनेंगे.

Advertisement

बीएसपी की ओर से वकील सतीश चंद्र मिश्रा ने 24 अगस्त तक सुनवाई टालने की अपील की तो कोर्ट ने मान लिया. राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर और बीएसपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते यानी 24 अगस्त के लिए सुनवाई टाल दी. राजस्थान हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश की पीठ सोमवार को आदेश जारी कर सकती है.

बता दें, फिलहाल राजस्थान हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तीन दिन के लिए हाईकोर्ट बंद है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने दिलावर की याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पीकर के फैसले पर रोक लगाने की अपील खारिज करते हुए कहा था कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में हुए किसी भी तरह के समझौते को अदालत के आदेश के अधीन किया जाएगा.

Advertisement

बीएसपी से कांग्रेस में विलय करने वाले विधायकों का केस अभी राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है. पिछले साल राजस्थान में बीएसपी के 6 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में अपना विलय कर लिया था. इसके बाद बीएसपी ने अदालत में इस विलय को चुनौती दी है. बीएसपी विधायकों के इसी मामले में कोर्ट का फैसला आना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement