Advertisement

राजस्थान: चंबल नदी में पलटी नाव, अब तक 6 लोगों की मौत

राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई है. इस नाव में सवार 25 से 30 लोग सवार थे. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.

aajtak.in
  • बूंदी,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. खातोली एरिया में गोठड़ा कला गांव के नजदीक इस नाव में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. इसके अलावा इसमें कुछ सामान और वाहन भी रखे हुए थे. यह लोग नाव के जरिए कमलेश्वर धाम जा रहे थे. अचानक से जब नाव पलट गई.

Advertisement

आनन-फानन में आसपास के लोगों ने नाव में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया है. 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है, जिनके शव निकाल लिए गए हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं. इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी चिंता जताई है.

कोटा ग्रामीण के एसपी शरद चौधरी ने कहा कि अभी कई लोगों की डेड बॉडी निकाली जानी है. मैं स्थानीय ग्रामीणों का आभारी हूं, जिन्होंने मदद की. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. यहां पर बूंदी प्रशासन व कोटा जिले का प्रशासन मौजूद है. 6 बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है. बाकी की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement