Advertisement

राजस्थान उपचुनाव: मंडावा पर कांग्रेस तो खींवसर से RLP ने दर्ज की जीत

राजस्थान विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट से कांग्रेस तो खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

  • राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट से कांग्रेस जीती
  • खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जीत

राजस्थान विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस को एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन को एक सीट हासिल हुई है. राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट से कांग्रेस तो खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस उम्मीदवार रीटा चौधरी ने मंडावा सीट से जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी तरफ खींवसर से भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जीत हासिल हुई है. खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल जीते हैं.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज

राजस्थान में कांग्रेस को एक और बीजेपी गठबंधन को एक सीट पर सफलता मिली है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है. जहां मंडावा में पिछली बार ढाई हजार वोट से कांग्रेस की उम्मीदवार रीटा चौधरी चुनाव हार गई थीं, वह इस बार करीब 30,000 वोटों से चुनाव जीत चुकी हैं.

Advertisement

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

दूसरी तरफ बीजेपी गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल खींवसर से करीब 4 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. उपचुनाव में खींवसर सीट पर बीजेपी और आरएलपी के बीच गठबंधन हुआ था. जिसकी वजह से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खींवसर से नहीं खड़ा किया था. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के यहां 15,000 से ज्यादा वोटों से जीत हुई थी.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

विधानसभा चुनाव में मंडावा और खींवसर दोनों ही विधानसभा सीटें बीजेपी और बीजेपी गठबंधन के पास थी. हालांकि उपचुनाव में बीजेपी की 1 सीट कांग्रेस ने हासिल कर ली है, जबकि दूसरी सीट पर कड़ा मुकाबला देखा गया है.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement