Advertisement

कोरोना समीक्षा बैठक में CM अशोक गहलोत का प्लाज्मा थेरेपी को लेकर बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर मरीजों के उपचार के लिए टेलिसीजूमेब और प्लाज्मा थेरेपी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी जरूरतमंद मरीज के लिए इंजेक्शन की उपलब्धता की कमी न आने दे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

  • बाजार में इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए है
  • राजस्थान सरकार फ्री में इस इंजेक्शन के उपलब्ध कराएगी

राजस्थान में कोरोना को मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई मरीजों की स्थिति गंभीर भी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में जीवन रक्षक इंजेक्शन सरकार उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों का जीवन बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर मरीजों के उपचार के लिए टेलिसीजूमेब और प्लाज्मा थेरेपी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी जरूरतमंद मरीज के लिए इंजेक्शन की उपलब्धता की कमी न आने दे. बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

राज्य सरकार इसके लिए पर्याप्त धनराशि स्वीकृत करेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहन अभियान चलाया जाना चाहिए. जयपुर के साथ-साथ जोधपुर कोटा में प्लाज्मा थेरेपी शुरू कर दी गई है. सीएम ने कहा कि वायरस के संक्रमण पर चारों ओर से हमला करना होगा. रेंडम सैंपलिंग और टेस्टिंग पर जोर दिया जाए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

जयपुर कोरोना के 71 नए मामले

मुख्यमंत्री ने कहा सार्वजनिक माइक सिस्टम से गली-गली में जागरुकता होनी चाहिए. हेल्थ प्रोटोकॉल के पालना को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आवश्यकतानुसार कर्फ्यू और कंटेनमेंट के लिए चिन्हित सीमित क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन की पालना करवाएं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राजस्थान में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100 से ज्यादा आई और 11 लोगों की मौत हुई है. सूबे में 1132 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें से 71 मामले जयपुर से सामने आए हैं. राजस्थान में अभी तक 36 हजार 430 लोगों को कोरोना हुआ है, जिसमें से 9,852 एक्टिव केस हैं. आज कुल 11 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद मौत का आंकड़ा 624 हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement