Advertisement

राजस्थानः CM गहलोत का फरमान- रात 8 बजे के बाद खुले शराब की दुकान, तो हो एक्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 8 बजे के बाद शराब की दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब की दुकानें रात 8 बजे बंद करने के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. अगर शराब की दुकान रात 8 बजे के बाद खुली पाई जाती हैं, तो दुकान के मालिक के साथ ही क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक कुमार गहलोत (IANS) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक कुमार गहलोत (IANS)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 8 बजे के बाद शराब की दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब की दुकानें रात 8 बजे बंद करने के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. अगर शराब की दुकान रात 8 बजे के बाद खुली पाई जाती हैं, तो दुकान के मालिक के साथ ही क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

देश में कानून व्यवस्था और अपराध नियन्त्रण को लेकर को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सीएमओ में एक बैकक की. इसमें सीएम गहलोत ने कहा कि रात्रि 8 बजे के बाद शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए. उन्होंने कहा कि यदि रात 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली मिलती है तो दुकान संचालक के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो. इसी तरह, हुक्का बार प्रतिबंध का कानून बन गया है. अब कहीं भी हुक्का बार चलता पायें तो संबंधित रेस्टोरेंट मालिक पर कड़ी कार्यवाही की जाए.

गहलोत ने कहा कि बजरी का अवैध खनन राज्य सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने अवैध खनन में लगी मशीनों को जब्त करने तथा अवैध बजरी परिवहन को रोकने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति जैसे कठोर कदम उठाये जाएं.

Advertisement

गहलोत ने कहा है कि राजस्थान पुलिस अपनी छवि बदले और इस मिशन के साथ काम करे कि पूरे देश में हमारी पुलिस नंबर वन हो. उन्होंने कहा कि जिलों में पुलिस अधीक्षक को पूरे अधिकार देने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय करें. उन्होंने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में अपराधों की प्रकृति भी बदल रही है, ऐसे में तकनीक और नए तौर-तरीकों को अपनाकर पुलिस अधिकारी अपनी कार्य कुशलता बढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement