Advertisement

राजस्थान चुनाव: 5 साल में पौने पांच करोड़ बढ़ी गहलोत की जायदाद, लेकिन हैं बेकार

कैश रखने के मामले में सचिन पायलट अशोक गहलोत से आगे हैं. पायलट के पास मात्र 99 हजार नकदी है, तो गहलोत के पास 30 हजार रुपये ही नकदी है. दोनों ही नेताओं के पास अपना कोई वाहन नहीं है.

फोटो-Twitter/@ashokgehlot51 फोटो-Twitter/@ashokgehlot51
शरत कुमार/पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार और पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच संपत्ति के मामले में भी बराबरी की टक्कर चल रही है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुल संपत्ति की कीमत 6 करोड़ 44 लाख रुपये है, तो पायलट के पास कुल 6 करोड़ 39 लाख रुपये की जायदाद है. पिछले 5 साल में विपक्ष में रहने के दौरान अशोक गहलोत की संपत्ति में 4.74 करोड़ का इजाफा हुआ है.

Advertisement

2013 के चुनाव में उन्होंने अपनी जायदाद 1.69 करोड़ रुपये बताई थी. इस बार उन्होंने 6.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की हैं.

पिछले पांच सालों में अशोक गहलोत के बैंक खातों में नकदी भी बढ़ी है. 5 साल पहले उनके बैंक खातों में 55.47 लाख रुपये जमा थे. नामांकन दाखिल करने के वक्त ये नगदी बढ़कर 1.30 करोड़ रुपये हो गई. गहलोत के पास 5 साल पहले शेयर, बॉन्ड 36 लाख रुपये के थे जो अब बढ़कर 92 लाख रुपये के हो गए हैं. उनकी पत्नी के पास पहले 31 लाख थे जो बढ़कर अब 52 लाख रुपये हो गए हैं.

कैश रखने के मामले में सचिन पायलट अशोक गहलोत से आगे हैं. पायलट के पास मात्र 99 हजार नकदी है, तो गहलोत के पास 30 हजार रुपये ही नकदी है. दोनों ही नेताओं के पास अपना कोई वाहन नहीं है. सचिन पायलट जब 2004 में अपना पहला चुनाव लड़े थे तो उनकी संपत्ति 25 लाख 55 हजार रुपये थी. 2014 में जब वो चुनाव लड़े तो उनकी संपत्ति बढ़कर 5 करोड़ 65 लाख रुपये हो गई.

Advertisement

गौरतलब है कि अशोक गहलोत दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. सचिन पायलट दो बार सांसद रहे हैं और एक बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं.

इधर, सचिन पायलट के सामने चुनाव लड़ रहे बीजेपी कैंडिडेट यूनुस खान भी करोड़पति हैं. यूनुस खान के पास कुल 1 करोड 93 लाख की संपत्ति है और पिछले 5 साल में इनकी संपत्ति 70 लाख बढ़ी है. वाहन के नाम पर इनके पास बैंक से लोन लेकर खरीदी गई एक जीप है.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement