Advertisement

राजस्थानः एंजियोप्लास्टी के बाद ठीक हैं अशोक गहलोत, अस्पताल से जारी किया संदेश

एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम गहलोत अब स्वस्थ हैं. अशोक गहलोत ने अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर शुभकामनाओं के लिए जनता का धन्यवाद किया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • सीएम गहलोत ने शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद
  • चाहकर भी नहीं जा पा रहा जनता के बीच- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 27 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ईसीजी और अन्य जांच रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी की थी. एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम गहलोत अब स्वस्थ हैं. अशोक गहलोत ने अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर शुभकामनाओं के लिए जनता का धन्यवाद किया है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने एसएमएस अस्पताल से जारी संदेश में कहा है कि आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है. कुछ समय तक अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा. डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि कोरोना संक्रमित होने से पहले उन्हें कार्डियक संबंधी कोई समस्या नहीं थी. यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है.

सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उबरे तीन महीने से अधिक हो गए हैं. मुझे तब कोरोना हुआ था जब दूसरी लहर पीक पर थी. ऑक्सीजन और बेड के लिए हाहाकार मचा था इसलिए दिन-रात काम करता रहा और ठीक से आराम नहीं कर पाया. इसी वजह से इतने समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं. उन्होंने रक्षा बंधन के दिन भी अपने गृह नगर जोधपुर नहीं जा पाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा.

Advertisement

सीएम ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की और कहा कि यदि आप कोरोना से रिकवर हो गए हैं लेकिन कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें. डॉक्टर की सलाह का पालन करें और अपना पूरा ध्यान रखें. जरा सी लापरवाही भी गंभीर हो सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है जिसके कारण देश-विदेश में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है.

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. मेरा संकल्प है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे. गौरतलब है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद सीएम गहलोत को एसएमएस अस्पताल में ले जाया गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement