Advertisement

अशोक गहलोत का बड़ा हमलाः CBI, ED और IT के सहारे एजेंडा चला रही बीजेपी, खत्म कर दी साख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर CBI, ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी जिस तरह से राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है, उससे इनकी साख बर्बाद हो रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है (फाइल फोटो-PTI) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है (फाइल फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप
  • बोले- चुनाव के वक्त एक्टिव कर देती है BJP

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi Government) पर केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि जिस तरह बीजेपी (BJP) अपना एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है, उससे इनकी साख बर्बाद हो रही है. 

अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं तो CBI, Income Tax और ED को एक्टिव कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यहां काम कर रहे अधिकारी भी अब मजबूरी में काम कर रहे हैं.

Advertisement

गहलोत ने लिखा, "जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या फिर राजनैतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई (CBI), इनकम टैक्स (Income Tax) और ईडी (ED) को एक्टिव कर दिया जाता है. यूपी (UP Election 2022) में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है. पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ है."

राजस्थान: गहलोत-पायलट के बीच सुलह के संकेत, कई विधायकों को दी गईं अहम जिम्मेदारियां

उन्होंने आगे कहा, "इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है."

Advertisement

गहलोत ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, "इन संस्थाओं में काम कर रहे ज्यादातर अधिकारियों के खुद के जेहन में ये बात आ चुकी है. फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है. मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement