Advertisement

राजस्थान: अशोक गहलोत के 'बुलडोजर' होंगे नीलाम, ऑनलाइन पेमेंट कर कोई भी खरीद सकता है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बुलडोजर नीलाम हो रहा है. ऑनलाइन नीलामी के लिए वेबसाइट बनाई गई है. इनकी कीमत 11000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक रखी गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • 250 से ज्यादा गिफ्ट ऑनलाइन नीलाम होंगे
  • फोटो और मोमेंटो भी होंगे नीलाम

वेबसाइट पर जाकर गिफ्ट को खरीदा जा सकता है
वेबसाइट पर जाकर कोई भी नीलामी में रखे गए गिफ्ट को देख सकता है और ऑनलाइन पेमेंट करके इन्हें खरीद सकता है. इनकी कीमत 11000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक रखी गई है. इन गिफ़्ट्स की नीलामी में गहलोत को गिफ्ट में मिले दो बुलडोजर के मॉडल को भी रखा गया है. दोनों बुलडोजर मॉडल की बेस प्राइस एक लाख रुपए रखी गई है. 

भगवान की मूर्तियां, फोटो और मोमेंटो भी होंगे नीलाम
बुलडोजर के अलावा भगवान की मूर्तियां और फोटो, गांधी जी के मोमेंटो, तलवारें सहित कई तरह के गिफ्ट नीलामी में रखे गए हैं. गिफ्ट की बिक्री का पैसा मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा होगा. गहलोत इससे पहले भी उन्हें मिले गिफ्ट की नीलामी करते रहे हैं.

फोटो और मोमेंटो भी होंगे नीलाम

250 से ज्यादा गिफ्ट ऑनलाइन नीलाम होंगे 
इस बार 250 से ज्यादा गिफ्ट ऑनलाइन नीलामी में रखे हैं. 50 गिफ्ट की कीमत एक-एक लाख रुपए रखी गई है. इनमें बुलडोजर, राजस्थान हाईकोर्ट, गणेशजी, लक्ष्मीजी की प्लेक, महात्मा गांधी का बुत, गोल्डन गणेशजी के मोमेंटो शामिल हैं. गणेशजी, हनुमानजी, लक्ष्मी, सरस्वती के साथ अलग-अलग प्लेक और फोटो फ्रेम भी इसमें शामिल हैं.

Advertisement
फोटो और मोमेंटो भी होंगे नीलाम

इतनी है बेस प्राइस
नीलामी में चरखे के मॉडल की बेस प्राइस 5000 से 50 हजार रुपए तक रखी गई है. ससंद भवन के मॉडल की बेस प्राइस 50 हजार रखी गई है. राजीव गांधी की फोटो का मोमेंटो, चांदी की कटौरी का बेस प्राइस भी 50 हजार है. सोने की मूठ वाली तलवार भी नीलामी में 50 हजार में रखी है. सोने की कुल्हाड़ी, गदा, महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर की फोटो वाला मोमेंटो भी इसी कीमत में नीलामी के लिए रखे हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement