Advertisement

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ी, चक्कर आने पर बीच में रोकी जनसुनवाई

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उनको चक्कर आने लगे थे. यह सब जोधपुर में जनसुनवाई के दौरान हुआ. कुछ वक्त आराम करने के बाद गहलोत को राहत मिली. इसके बाद वह आगे दौरे पर पाली चले गए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जनसुनवाई को बीच में ही बंद कर दिया गया और डॉक्टरों की टीम को वहां बुलाया गया. डॉक्टर्स की जांच के बाद गहलोत ने कुछ देर आराम किया और फिर वह पाली के लिए निकल गए.

जोधपुर में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर रहे थे. गहलोत ने करीब डेढ़ घंटे तक लगातार जनसुनवाई की. उस दौरान वहां काफी गर्मी थी. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ गई. उनको चक्कर आ रहे थे. फिर जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम में शामिल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पवन सारडा ने उनकी स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान वहां मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कच्छावा भी मौजूद थे.

Advertisement

सर्किट हाउस के वीवीआईपी रूम में आराम करने के बाद सीएम बाहर निकले और लोगों से मिलते हुए ज्ञापन लेकर और फिर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि सीएम गहलोत तीन दिन के जोधपुर दौरे पर थे. इसके बाद वह जोधपुर से पाली के जैतारण में ग्रामीण ओलंपिक के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री ने अपने तीन दिवसीय दौरे में जोधपुर में विकास के कई सौगातें दी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत की और आज सुबह गणेश चतुर्थी पर रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement