Advertisement

महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें पीएम मोदी: अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से महंगाई पर चर्चा करने की अपील की है. गहलोत का कहना है कि देश में महंगाई बढ़ रही है इसलिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट किया
  • सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने की मांग की है. राजस्थान के सीएम ने बार-बारी से कुल पांच ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार द्वारा ही निर्मित एवं संचालित होती हैं परन्तु इसका असर राज्यों पर ही होता है. मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि आप महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें एवं सभी की बात सुनें'.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि बैठक में कोविड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में केवल 5 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला. इसे लेकर गहलोत ने एक दिन बाद यानी गुरुवार को ट्वीट किया. 

गहलोत ने ट्वीट में लिखा, आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया. पूरे देश भर में महंगाई से जनता त्रस्त है.

जीएसटी, जल जीवन मिशन पर केंद्र सरकार से संवाद जरूरी
गहलोत ने अपने अगले ट्वीट में कहा, इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा. महंगाई के साथ ही केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है.

Advertisement

सीएम ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा, इसलिए मैं श्री नरेंद्र मोदी से अपील करूंगा कि राज्यों के हितों एवं देशहित के मुद्दों को लेकर आप सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक करें जिससे इनका समाधान निकालकर आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जा सके.

पीएम मोदी, अमित शाह से मिल सकती हैं ममता
ममता बनर्जी 29 अप्रैल को दिल्ली में देश भर के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के एक सम्मेलन में भाग लेंगी. ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अलग-अलग भी मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement