Advertisement

राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार में बढ़ी तकरार! गहलोत ने सोनिया गांधी को तीसरी बार लिखा पत्र

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरी बार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है.

अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और भूपेश बघेल. -फाइल फोटो अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और भूपेश बघेल. -फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • गहलोत ने एक दिसंबर 2021 को सोनिया गांधी को पहला पत्र लिखा था
  • कोयला निकासी नहीं होने से राजस्थान में गहरा सकता है बिजली संकट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मदद के लिए सोनिया गांधी को तीसरी बार चिट्ठी लिखी है. अशोक गहलोत ने लिखा है कि अगर सोनिया गांधी ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात गंभीर हो सकते हैं. दरअसल, मामला कोयला खादान और उसके निकासी से जड़ा है.

आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार, राजस्थान को आवंटित कोयला खदानों से कोयला निकालने के लिए जरूरी इजाजत नहीं दे रही है, जिसकी वजह से राजस्थान में सरकार की बदनामी हो सकती है. बिजली संकट खड़ा होने पर सरकार के लिए भी संकट खड़ा हो सकता है.
 
राजस्थान के सीएम गहलोत ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजस्थान के कोयला खदानों से कोयला निकालने दें. दरअसल, केंद्र सरकार ने राजस्थान को छत्तीसगढ़ में अपने बिजली घरों के लिए कोयला निकालने के लिए दो कोयला खदान आवंटित किए हैं. मगर एनवायरमेंट क्लीयरेंस नहीं मिल पाने की वजह से वहां पर कोयले की निकासी नहीं शुरू हो पा रही है.

Advertisement

गहलोत ने एक दिसंबर 2021 को सोनिया गांधी को पहला पत्र लिखा था. इसके बाद उन्होंने 10 फरवरी को दूसरा पत्रलिखा. तीसरे पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधे-सीधे चेतावनी दी है कि अगर छत्तीसगढ़ जल्दी से कोयला आपूर्ति शुरू नहीं करता है तो राजस्थान में बिजली संकट पैदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement