Advertisement

राजस्थान: कोरोना का बढ़ता खौफ, एक महीने लोगों से नहीं मिलेंगे सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री निवास एवं कार्यालय में लगभग 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के ये मामले सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने आगामी एक महीने आमजन सहित अन्य सभी लोगों से मुलाकात नहीं करने का फैसला लिया है. 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST
  • राजस्थान में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
  • एक महीने लोगों से नहीं मिलेंगे सीएम गहलोत
  • 40 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

राजस्थान में बीते दिनों मुख्यमंत्री निवास और कार्यालय में कोरोना के करीब 40 मामले सामने आए थे. लगभग 40 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने आगामी एक महीने आमजन सहित अन्य सभी लोगों से मुलाकात नहीं करने का फैसला लिया है. 

सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन ही मुख्य उपाय है. खुद का बचाव करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि इसी उद्देश्य से चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने आगामी एक माह तक आमजन सहित अन्य सभी लोगों से मुलाकात नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सिर्फ सुशासन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे. 

Advertisement

राजस्थान में कोरोना के 1590 नए केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1590 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 94,126 केस हो गए हैं. इसमें से 15,090 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में कोरोना से 1164 लोगों की मौत हो चुकी है. 

सीएम की लोगों की अपील

सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील है कि सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, भीड़ से बचें, सामाजिक मेल-जोल कम से कम रखें, आवश्यकता होने पर ही घर से निकलें और अन्य सभी हैल्थ प्रोटोकॉल की पूरी जिम्मेदारी के साथ पालना करें. सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना ही मुख्य उपाय है. खुद का बचाव करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement