Advertisement

कॉलेज में ट्रेनिंग ले रही छात्रा, छठी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत

अदिति के नीचे गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई. तुरंत अदिति को नजदीकी मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया. मगर अदिति को नहीं बचाया जा सका और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

छठी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत छठी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

राजस्थान के जयपुर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के इंटरनेशनल कॉलेज ऑफर गर्ल्स में एक छात्रा की छठी मंजिल से गिरने के बाद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.

हादसा जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित आईसीजी (इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ गर्ल्स) हुआ. दरअसल, यहां माउंटेनियरिंग की प्रैक्टिस की जा रही थी. इसी दौरान अदिति नाम की छात्रा कॉलेज की बिल्डिंग पर रस्सी के सहारे चढ़ रही थी. मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. जैसे ही अदिति छठी मंजिल से सातवीं मंजिल की ओर बढ़ी, अचानक रस्सी से उसका हाथ फिसल गया. लड़की की चीख निकल गई और चंद सेकेंड में वो नीचे फर्श पर आ गिरी.

Advertisement

अदिति के नीचे गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई. तुरंत अदिति को नजदीकी मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया. मगर अदिति को नहीं बचाया जा सका और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ट्रेनर की बेटी थीं अदिति

इस घटना में एक और रोंगटे खड़े करने वाली जानकारी है. दरअसल कॉलेज में बच्चों को जो टीचर माउंटेनियरिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे, अदिति उनकी ही बेटी थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement