Advertisement

राजस्थान: कांग्रेस विधायक को हत्या की धमकी देते डकैत का वीडियो आया सामने

कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ गाली गलौज और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल हुआ है.

कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी
  • विरोध में समर्थकों और राजपूत समाज के लोगों का प्रदर्शन

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ गाली गलौज और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद विधायक के समर्थको और राजपूत समाज में आक्रोश भड़क गया हैं. 

दो दिन पूर्व डकैत द्वारा वीडियो वायरल करने के मामले में आज राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने पूर्व डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. राजपूत समाज के लोगों ने हाथों में पोस्टर था- मैं भी मलिंगा हूं

Advertisement

जगन गुर्जर की गिरफ्तारी ना होने से नाराज राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष विशंभर सिंह ने कहा कि डकैत जगन गुर्जर ने विधायक को जान से मारने की धमकी देने के साथ राजपूत समाज की बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की, जिससे पूरे समाज में रोष है. लोगों ने डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार करने का तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.

उधर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डकैत जगन गुर्जर के वायरल वीडियो में उनको धमकी देने के मामले में आमजन और अपने समर्थकों से अपील जारी की है .विधायक ने सभी को आग्रह किया है कि सोशल मीडिया या फेसबुक पर ऐसी कोई टिप्पणी जारी नहीं करें जो समाज विरोधी हो या बदमाश या उसके परिवारीजनों के खिलाफ हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement