Advertisement

जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रेस विधायक, घर से 15 दिन का सामान मंगाया

कांग्रेस की ओर से विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अपने कुनबे को सुरक्षित करने की कोशिशें की जा रही हैं. शुक्रवार को कांग्रेस अपने विधायकों को होटल से शिफ्ट कर सकती है.

होटल से शिफ्ट किए जा सकते हैं विधायक (फोटो: अशोक गहलोत, PTI) होटल से शिफ्ट किए जा सकते हैं विधायक (फोटो: अशोक गहलोत, PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

  • राजस्थान की सियासत में हलचल तेज
  • जयपुर होटल से शिफ्ट हो सकते हैं विधायक

राजस्थान की सियासत में हर रोज कुछ नया मोड़ आ रहा है. अब हर किसी की नज़रें विधानसभा सत्र पर टिकी हैं, इस बीच शुक्रवार को जयपुर में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों से आज सुबह चेक आउट करने को कहा गया है, साथ ही 15 दिनों का सामान घर से मंगाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इसके अलावा विधायकों को अपना आईडी कार्ड साथ रखने को कहा गया है. सूत्रों की मानें तो विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया जा सकता है. यहां पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हालांकि, कुछ विधायकों का कहना है कि राजस्थान सरकार ने कुछ और जगह भी चिह्नित की हैं.

आपको बता दें कि आज ही जयपुर के होटल में एक बार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है, इससे पहले गुरुवार को भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी.

सूत्रों की मानें, तो विधायक दल की बैठक में विधायकों ने शिफ्ट होने की बात कही थी. जिसमें जयपुर होटल में बोरियत का हवाला दिया था, ऐसे में किसी ने रणथंभौर तो किसी ने जोधपुर या जैसलमेर जाने को कहा था.

राजस्थान: आज फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सत्र को लेकर होगा मंथन

Advertisement

गुरुवार की बैठक में सभी विधायकों से कहा गया था कि 14 अगस्त तक आपको होटल में ही रहना होगा, लोकतंत्र बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. साथ ही कहा गया था कि त्योहार भी आप यहां अपने परिवार के साथ मना सकते हैं. ऐसे में अब विधायकों को शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को ही बयान दिया था कि जब से विधानसभा सत्र का ऐलान हुआ है, तभी से हॉर्स ट्रेडिंग तेज हो गई है. गहलोत का आरोप था कि अब विधायकों का दाम बढ़ गया है, उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर कोई बागी वापस आना चाहे और उसे किस्त ना मिली हो तो वो आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement