Advertisement

राजस्थान: कांग्रेस MLA का दावा, ट्राइबल पार्टी के विधायकों ने सियासी संकट के वक्त 5-5 करोड़ रुपये लिए

राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं. यहां पर चुनाव प्रचार के दौरान महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के समय और राजस्थान में सरकार के सियासी संकट के समय पांच पांच करोड़ यानी 10 करोड़ रुपये लिए हैं.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो-पीटीआई) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो-पीटीआई)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • ट्राइबल पार्टी के विधायकों ने 5-5 करोड़ रुपये लिए
  • सियासी संकट के समय BTP विधायकों ने लिए पैसे

राजस्थान में कुछ महीने पहले विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में अब नया बवाल शुरू हो गया है. इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने अपनी ही कांग्रेस सरकार पर भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायकों को 5-5 पांच करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया है.

बता दें कि राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं. यहां पर चुनाव प्रचार के दौरान महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के समय और राजस्थान में सरकार के सियासी संकट के समय पांच पांच करोड़ यानी 10 करोड़ रुपये लिए हैं.

Advertisement

महेन्द्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा के आनंदपुरी की मुंदरी पंचायत में 25 नवंबर को लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यहा कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान और राजस्थान में सरकार के सियासी संकट के समय पांच पांच करोड़ यानी 10 करोड़ रुपये लिए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

महेन्द्रजीत सिंह मालवीय का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का वोट बैंक पिछड़ रहा है जिसकी वजह से वह झूठे आरोप लगा रहे हैं.

जबकि BTP के दूसरे विधायक राम प्रसाद ने कहा कि मालवीय खुद सरकार गिराने के लिए 33 करोड़ रुपये में बिक गए थे. और हमने सरकार बचायी है इसलिए हमारी बदनामी कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो के आने के बाद BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा है कि राजस्थान में कुछ महीने पहले तक जमकर विधायकों की खरोद-फरोख्त हुई है और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement