Advertisement

राजस्थानः पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, वाहन छोड़ हुए फरार, 19 गाय बरामद

क्यूआरटी टीम ने नदबई पुलिस के साथ गो तस्करों के ट्रक का पीछा किया. पुलिस टीम को पीछा करते देख गो तस्करों ने नगर थाना क्षेत्र के सुंदरावली के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

तस्करी कर ले जाई जा रही गाय तस्करी कर ले जाई जा रही गाय
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

  • फायरिंग के बाद आरोपी फरार होने में रहे सफल
  • राजस्थान के भरतपुर की घटना, 19 गाय बरामद

राजस्थान सरकार के सख्त रवैये के बावजूद प्रदेश में गो तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे के भरतपुर में पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से फायरिंग के बाद तस्कर खेतों में लगी फसल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे.

Advertisement

तस्करों के वाहन से 19 गायें बरामद की गईं. पुलिस नाकेबंदी कर तस्करों की तलाश में जुटी है. मामला भरतपुर के नदबई गांव का है. जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान क्यूआरटी टीम को सूचना मिली कि गो तस्कर एक ट्रक में गोवंश को तस्करी कर नदबई के रास्ते हरियाणा ले जा रहे हैं.

क्यूआरटी टीम ने नदबई पुलिस के साथ गो तस्करों के ट्रक का पीछा किया. पुलिस टीम को पीछा करते देख गो तस्करों ने नगर थाना क्षेत्र के सुंदरावली के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. खुद को घिरता देख गो तस्कर वाहन से उतर कर खेतों के रास्ते फरार होने में सफल रहे.

फायरिंग सुनकर घर से निकल आए ग्रामीण

पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण भी अपने घरों से बाहर निकल आए. ग्रामीणों ने गो तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, मगर तस्करों द्वारा लगातार की जा रही फायरिंग से भयभीत होकर अपने घरों में चले गए.

Advertisement

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया

पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक में 19 गायें थीं. इस संबंध में नदबई थाने के प्रभारी रामकिशन यादव ने कहा कि गो तस्करों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement