Advertisement

राजस्थान: धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, अब तक 10 लोग डूबे

राजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पार्बती नदी में करीब 10 लोग डूब गए हैं. हालांकि इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई.

धौलपुर में हादसा (फाइल फोटो-एएनआई) धौलपुर में हादसा (फाइल फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • धौलपुर,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

  • राजस्थान में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा
  • धौलपुर में पार्बती नदी में 10 लोग डूबे

राजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पार्बती नदी में करीब 10 लोग डूब गए हैं. हालांकि इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक कुछ लोग नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे. इस दौरान कुछ लोग नदी में नहाने के लिए चले गए लेकिन तेज बहाव के चलते वो लोग बह गए. इसके बाद इनको बचाने के लिए कुछ और लोग नदी में कूद पड़े. हालांकि पानी के तेज बहाव के चलते वे लोग भी इसमें डूब गए.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भी बड़ा हादसा

वहीं पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक नाव पलटने के बाद पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मारे गए बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे. यह हादसा मादला जिले के वैष्णवनगर इलाके में हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा वैष्णवनगर इलाके में नाव भुवन मंडल पारा और सचित्र मंडल पारा के बीच में हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement