Advertisement

राजस्थान: जैसलमेर में बस में उतरा करंट, मंदिर से लौट रहे यात्री आए चपेट में, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में बस में करंट उतरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए. हादसा पोलजी डेयरी के पास हुआ.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस-प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए भेजा. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस-प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए भेजा.
शरत कुमार
  • जैसलमेर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया
  • सीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदना

राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्री बस में करंट उतर आया. हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पोलजी डेयरी के पास ये हादसा हुआ है. 

यात्री तेमबड़े राय मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. एसपी ने 3 लोगों के मरने और 6 के घायल होने की पुष्टि की है. इनमें से 2 की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबिक गंभीर यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले दो लोग राणाराम मेघवाल और नारायणराम मेघवाल सगे भाई थे. दोनों खिंया गांव के रहने वाले थे. इनके अलावा मरने वाले तीसरे शख्स का नाम पदमाराम मेघवाल है. जैसलमेर के SP ने बताया कि जब बस गुजर रही थी तब सड़क के ऊपर बिजली के एक तार ने बस को छुआ. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले में जांच जारी है.

हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जैसलमेर में बस में करंट से तीन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

इससे मिलता जुलता एक केस 17 जनवरी 2021 को राजस्थान के जालौर जिले में सामने आया था. यहां महेशपुरा गांव में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई थी. बस में करंट दौड़ने से सवार यात्रियों में से करीब दो दर्जन यात्री झुलस गए थे, जिनमें से करीब 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 6 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया था. 

Advertisement

बस रास्ता भटक कर गांव के बीच आ गई थी. महेशपुरा के निवासी घनश्याम सिंह ने बताया था कि यात्रियों से भरी यह बस मांडोली से ब्यावर के लिए निकली थी. लेकिन रात में रास्ता भटक गई. रास्ता भटकने की वजह से बस महेशपुरा गांव में घुस गई थी. गांव में 11 केवी की लाइन के बिजली का तार बस से टच हो जाने के कारण उसमें आग लग गई थी.

(इनपुट- विमल भाटिया)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement