
राजस्थान के जयपुर में पिछले कई दिनों से जाली नोटों सप्लाई करने वाली गैंग सक्रिय चल रही थी. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार उनकी तलाश में थी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी. लेकिन इस रविवार को उस गैंग का भंड़ाफोड़ कर दिया गया. एसओजी की टीम ने जयपुर में रामबाग सर्किल पर एक हरियाणा नम्बर की हौंडा सिटी कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक लाख दो हजार रुपये की भारतीय जाली नोट बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद रफीक पुत्र मुराद खांन (40), अशोक कुमार पुत्र रुघाराम बगडीया (21), आसिफ खान पुत्र लियाकतअली (20) , रामनाथ पुत्र तुलसा राम बिजारणिया (32) हैं.
राजस्थान में जाली नोट सप्लाई करने वाले गिरफ्तार
एटीएस और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी कि जयपुर में एक गिरोह सक्रिय है जो जाली भारतीय मुद्रा सप्लाई करता है. सूचना पर डीआईजीएसओजी शरत कविराज के निर्देशन और पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
शनिवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति हरियाणा नम्बर की होण्डा सिटी कार में जाली नोट लेकर सप्लाई करने वाले हैं. इस सूचना पर रामबाग सर्किल पहुंच टीम ने हरियाणा नम्बर की संदिग्ध सफेद रंग की होण्डा सिटी कार को रुकवाया. उसमें बैठे मोहम्मद रफीक, अशोक कुमार, आसिफ खान और रामनाथ बिजारणिया के कब्जे से एक लाख दो हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई. इससे पहले एक बैंक के ATM में जालसाजों ने 50,000 के नक़ली नोट डलवाए थे. उस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली-एनसीआर में भी कार्रवाई
दिल्ली-एनसीआर में भी जाली नोट सप्लाई करने वाले कई गैंग सक्रिय हैं. कुछ हफ्तों पहले यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिफ्तार किया था. उन सभी पर 200 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का आरोप था. वहीं जांच में ये बात भी साबित हो गई थी कि ये गैंग जाली नोट सप्लाई करने का काम भी बड़े स्तर पर करती थी. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए थे.