Advertisement

कमिश्नर से मारपीट में जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर और 3 पार्षद निलंबित

राजस्थान सरकार ने जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के अलावा पार्षद पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय चौहान को निलंबित किया है. ये लोग जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे.

जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर को राज्य सरकार ने निलंबित किया (फोटो-ट्विटर) जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर को राज्य सरकार ने निलंबित किया (फोटो-ट्विटर)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • मारपीट और अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप
  • जांच अधिकारी से रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई
  • कांग्रेस के लिए विनाश काले विपरीत बुद्धिः बीजेपी प्रमुख

जयपुर ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर के साथ हुई हाथापाई मामले में राजस्थान सरकार ने जयपुर ग्रेटर महापौर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया है. हालांकि सरकार के फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है और कहा कि ये 'विनाश काले विपरीत बुद्धि' का उदाहरण है. कांग्रेस ने कहा कि इतिहास गवाह है देश में जून के महीने में ही आपातकाल लगा था और कांग्रेस के पतन की शुरुआत हुई थी.

Advertisement

राजस्थान सरकार ने जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के अलावा पार्षद पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय चौहान को निलंबित किया है. इन पर नगर निगम कमिश्नर यज्ञिमत्र सिंह के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, राजकीय कार्य में बाधा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. 

चारों लोगों को नगर निगम की सदस्यता से निलंबित किया गया है. जांच अधिकारी रेणु खंडेलवाल से मिली रिपोर्ट के बाद निलंबन की यह कार्रवाई की गई है.

कमिश्नर के साथ हाथापाई का मामला सामने आने के बाद राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने न्यायिक जांच होने का निर्णय लिया है. नगरपालिका एक्ट 39 (3) के तहत मामले की जांच होगी.

कांग्रेस के पतन का कारण बनेगाः राज्य बीजेपी प्रमुख

सरकार की ओर से कहा गया है कि मेयर और पार्षदों के पद पर बने रहने से जांच प्रभावित हो सकती थी इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है. जांच होने तक इन्हें निलंबित किया गया है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- जल्द ही घटने वाली है आपकी टेक होम सैलरी, लेकिन संवर जाएगा भविष्य!

सरकार के फैसले की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ी निंदा की है. राजस्थान के बीजेपी प्रमुख डॉक्टर सतीश पुनिया ने कहा कि 'विनाश काले विपरीत बुद्धि' इतिहास गवाह है देश में जून के महीने में ही आपातकाल लगा था और कांग्रेस के पतन की शुरुआत हुई थी. जयपुर ग्रेटर की मेयर और पार्षदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण तो है लेकिन यही राजस्थान में कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा. पार्टी हर तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement