Advertisement

राज्यपाल को स्वाइन फ्लू हुआ या नहीं? सरकारी और निजी अस्पताल में फंसा पेंच

हैरान करने वाली बात तो यह कि दोनों ही अस्पताल अपनी-अपनी रिपोर्ट सही बता रहे हैं. ऐसे में यह मामला इतना उलझ गया कि चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और हेल्थ सेक्रेटी वीनू गुप्ता ने एसएमएस अस्पताल प्रशासन को रिपोर्ट लेकर सोमवार सुबह तलब कर लिया.

कल्याण सिंह. कल्याण सिंह.
आदित्य बिड़वई
  • जयपुर,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल आए दिन यहां आम आदमियों के साथ हुई लापरवाही के मामले सामने आते हैं. लेकिन इस बार लापरवाही का मामला किसी आम शख्स से नहीं बल्कि राजस्थान के राज्यपाल से जुड़ा हुआ है.  

दरअसल, पिछले चार दिन से राज्यपाल कल्याण सिंह को खांसी, गले में दर्द और सर्दी-जुकाम की दिक्कत थी. उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में जांच करवाई तो स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई. उन्हें यकीन नहीं हुआ तो वो इलाज के लिए तत्काल दिल्ली रवाना हो गए.

Advertisement

यहां उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल में जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव निकली. ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया कि राज्यपाल को स्वाइन फ्लू है भी या नहीं?

हैरान करने वाली बात तो यह कि दोनों ही अस्पताल अपनी-अपनी रिपोर्ट सही बता रहे हैं. ऐसे में यह मामला इतना उलझ गया कि चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और हेल्थ सेक्रेटी वीनू गुप्ता ने एसएमएस अस्पताल प्रशासन को रिपोर्ट लेकर सोमवार सुबह तलब कर लिया.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. यूएस अग्रवाल और अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा राज्यपाल की मेडिकल रिपोर्ट लेकर विधानसभा पहुंचे. यहां पूरी जानकारी मंत्री को दी गई.

इसके बाद सभी अस्पताल पहुंचे और कल्याण सिंह के सैंपल की फिर से जांच कराई गई. लेकिन दोबारा हुई जांच में भी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गई.

फिर दोबारा अस्पताल प्रशासन चिकित्सा मंत्री को रिपोर्ट सौंप आया. लेकिन सवाल वहीं का वहीं बना रहा कि आखिर जयपुर के एसएमएस और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में से किसकी जांच सही है.

Advertisement

राजभवन में मचा हडकंप...

राज्यपाल को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग और राजभवन में हड़कंप मच गया. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ राज्यपाल से हाल जानने के लिए पहुंचे. देर रात राज्यपाल को राज्य सरकार के विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया. वहां अपोलो हॉस्पिटल में जांच में राज्यपाल को स्वाइन फ्लू निगेटिव होने की रिपोर्ट आई.

विधायक के साथ भी ऐसा ही हुआ था...

बताया जा रहा है कि इसी तरह का मामला विधायक अमृता मेघवाल के साथ भी सामने आया था. उन्हें रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू बताया गया था. करीब 24 घंटे बाद उन्होंने एक निजी अस्पताल में जांच कराई तो स्वाइन फ्लू निगेटिव निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement