
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का 3 सितंबर को कार्यकाल पूरा हो रहा है. कल्याण सिंह की जगह कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मिश्र राजस्थान से पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे.
राजस्थान में 1967 के बाद कल्याण सिंह 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले राज्यपाल हैं. जबकि 52 साल में 40 राज्यपाल नियुक्त किए गए, लेकिन किसी ने भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया.
बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बनी सरकार में कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. कल्याण सिंह ने 4 सितंबर, 2014 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी और 3 सितंबर को उनका 5 साल का कार्यकाल पूरा होगा.
डॉ. संपूर्णानंद राजस्थान के आखिरी राज्यपाल थे, जिन्होंने अप्रैल 1967 में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था. इसके बाद किसी भी राज्यपाल ने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया था. अब 52 साल के बाद जाकर कहीं कल्याण सिंह ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है.
राज्यस्थान में 1956 में पहले राज्यपाल के तौर पर गुरुमुख सिंह निहाल को नियुक्त किया गया. वे 1962 तक अपने पद पर रहे. इसके बाद डॉ. संपूर्णानंद को अप्रैल 1962 में गुरुमुख सिंह निहाल की जगह राजस्थान का गवर्नर नियुक्त किया गया था. उन्होंने अप्रैल 1967 में अपना कार्यकाल पूरा किया. इस तरह से संपूर्णानंद के बाद और कल्याण सिंह से पहले 39 राज्यपाल बने, लेकिन इसमें से किसी ने भी 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया.
राजस्थान में साल 2004 से 2010 की अवधि में तीन राज्यपालों का पद पर रहते हुए देहांत हो गया था. प्रदेश में राज्यपाल के 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने का एक मिथक बन गया था, उसे कल्याण सिंह ने तोड़ दिया है. कल्याण सिंह ने 4 सितंबर, 2014 को राज्यपाल पद की शपथ ली थी. 3 सितंबर को उनका 5 साल का कार्यकाल पूरा होगा.
हालांकि राजस्थान में कई राज्यपाल ऐसे भी रहे, जिन्होंने कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. लेकिन पांच साल की दहलीज को जरूर छुआ है. सरदार जोगेंद्र सिंह एक जुलाई 1972 को राजस्थान के राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यभार संभाला और 15 फरवरी 1977 तक अपने पद पर रहे. इस तरह से वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.
इसी तरह से राजस्थान के राज्यपाल रहे बलीराम भगत अपने पांच साल के कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. बलीराम भगत ने 30 जून 1993 को राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यभार संभाला, लेकिन अपने कार्यकाल पूरा करने से एक महीने पहले एक मई 1998 को उन्हें अपने पद से हटना पड़ा.
राजस्थान में पिछले 52 सालों में अब तक 40 राज्यपाल नियुक्त किए गए. इनमें से 17 राज्यपाल दूसरे प्रदेशों के थे. उन्हें समय-समय पर राजस्थान का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था. इनके अलावा 23 पूर्णकालिक राज्यपाल नियुक्त किए गए. इनमें कल्याण सिंह का नाम भी शामिल है. अब कलराज मिश्र को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो 3 सिंतबर को अपना कार्यभार संभाल सकते हैं.