Advertisement

राजस्थान: मूसलाधार बारिश के कारण अजमेर में गिरी बिल्डिंग, पांच दबे

मलबे में पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. बिल्डिंग गिरने की सूचना पाकर गंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

अजमेर में बारिश की फाइल फोटो (IANS) अजमेर में बारिश की फाइल फोटो (IANS)
aajtak.in
  • अजमेर,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को मूसलाधार बारिश के कारण एक बिल्डिंग गिर गई. नागफनी इलाके में फाई सागर रोड पर यह घटना हुई. बिल्डिंग के मलबे में पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. बिल्डिंग गिरने की सूचना पाकर गंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले जोधपुर में रविवार को एक इमारत का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत काफी पुरानी थी और भारी बारिश के कारण हादसे का शिकार हो गई.

पुलिस के मुताबिक, जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में रविवार सुबह एक बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग जब गिरी उस समय एक महिला अंदर मौजूद थी. महिला की मौत हो गई. यह बिल्डिंग काफी लंबे समय से जर्जर थी. नगर निगम प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था लेकिन इसके बावजूद महिला ने मकान नहीं खाली किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement