Advertisement

कोरोनाः राजस्थान HC के चीफ जस्टिस की 6 कोरोना जांच, 2 पॉजिटिव, 4 निगेटिव

राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती का पिछले 3 दिनों में 6 टेस्ट किया गया, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और चार की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

राजस्थान हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती राजस्थान हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

  • मेडिकल कॉलेज से जवाब तलब करेगा हाई कोर्ट
  • 19 अगस्त तक हाई कोर्ट के सभी काम काज बंद

राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती के कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की भारी फजीहत हो रही है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती का पिछले 3 दिनों में 6 टेस्ट किया गया, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और चार की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की शाम मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट परिसर में 15 अगस्त को झंडा फहराया था और लोगों से मिले थे. उसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट में 3 दिन के लिए छुट्टियां कर दी गई थी और हाईकोर्ट को बंद कर सभी जजों और वकीलों की कोरोना जांच शुरू हुई थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिछले 24 घंटे में मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती की हुई चार जांचों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस पूरे मामले में अब हाई कोर्ट प्रशासन स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज से जवाब मांगेगा. मुख्य न्यायाधीश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट के 13 दूसरे जजों, 10 न्यायिक अधिकारियों समेत अब तक 212 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके साथ ही 19 अगस्त तक कोर्ट के सभी काम बंद कर दिए गए हैं. कोर्ट बंद होने की वजह से बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में सोमवार को आने वाला फैसला भी टल गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के करीब है, जिसमें 46 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार से अधिक एक्टिव केस है. अब तक 876 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement