Advertisement

जयपुर नगर निगम का फरमान- ऑफिस आकर सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत गाएं

आदेश में कहा गया है कि ऑफिस पहुंचने पर सुबह के वक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले राष्ट्रगान गाना होगा. इसके बाद जब सभी की ड्यूटी खत्म हो जाएगी तो शाम में राष्ट्रगीत गाना होगा.

जयपुर नगर निगम जयपुर नगर निगम
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

एक तरफ जहां सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को लेकर बयानबाजी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में एक नगर निगम ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है. जयपुर नगर निगम ने अपने सभी अधिकारियों को सुबह के वक्त राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया है. जबकि ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम के वक्त राष्ट्रगीत गाने का फरमान जारी किया है.

Advertisement

सोमवार को जयपुर नगर निगम कार्यालय से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है, 'नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, सामूहिकता की भावना जगाने और काम के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए लिए निगम नई पहल शुरू करने जा रहा है. नगर निगम मुख्यालय पर स्पीकर के साथ सभी को राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाना होगा'.

सुबह में राष्ट्रगान, शाम में राष्ट्रगीत

आदेश में कहा गया है कि ऑफिस पहुंचने पर सुबह के वक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले राष्ट्रगान गाना होगा. इसका समय 9.50 तय किया गया है. यानी ऑफिस शुरू से पहले सभी को राष्ट्रगान गाना होगा. इसके बाद जब सभी की ड्यूटी खत्म हो जाएगी तो शाम में 5.55 बजे राष्ट्रगीत गाना होगा.

31 अक्टूबर से आदेश लागू

ये आदेश सोमवार यानी 30 अक्टूबर को जारी किया गया है. जबकि इसे लागू करने की तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है. यानी निगम ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने का आदेश लागू करने का फैसला किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement