Advertisement

राजस्थान: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

बताया जा रहा है कि मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. बताया जाता है कि ट्रोला गलत साइड से आ रहा था. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

दर्दनाक सड़क हादसे में गई कई लोगों की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर) दर्दनाक सड़क हादसे में गई कई लोगों की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

  • ट्रोले और जीप में हुई भीषण भिड़ंत
  • जोबनेर कॉलेज के सामने हुआ हादसा
  • जीप को काटकर निकाले गए शव

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास जोबनेर इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, एक ट्रोले और जीप में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा जोबनेर कॉलेज के सामने हुआ.

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा मौके पर पहुंच गए. हादसे की भयानकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीप को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. बताया जाता है कि ट्रोला गलत साइड से आ रहा था. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

पुलिस के मुताबिक जयपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर जोबनेर के कॉलेज के पास एक जीप को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी. भीषण हादसे में जीप में सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement