Advertisement

रणथंभौर में बाघ T20 के बाद अब T104 ने मचाया कोहराम, युवक की मौत

युवक की जान लेने के बाद वह शव को घसीटकर घर से बाहर ले जा रहा था. इस दौरान पिंटू की मां और बहन ने देख लिया. उन्होंने हंगामा मचाया तो बाघ T104 शव को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

  • बाघ T20 के बाद अब T104 का खौफ
  • T104 ने बनाया तीसरा शिकार
  • इलाके में दशहत का माहौल

रणथंभौर का खौफ बन चुके बाघ T20 के बाद अब T104 का डर करौली के जंगलों में फैलने लगा है. बाघ T104 ने एक बार फिर से एक घर में घुसकर एक शख्स की जान ले ली. 30 साल का पिंटू माली खेत में बने अपने घर में सो रहा था. उस वक्त बाघ T104 घर में घुसा और उसकी जान ले ली.

Advertisement

युवक की जान लेने के बाद वह शव को घसीटकर घर से बाहर ले जा रहा था. इस दौरान पिंटू की मां और बहन ने देख लिया. उन्होंने हंगामा मचाया तो T104 शव को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला. कहा जा रहा है कि केवला देवी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में T104 का यह तीसरा शिकार है. लगातार हो रहे हमले से खौफ में जी रहे ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मामले की जांच के लिए वन विभाग की टीम करौली पहुंच गई. वन विभाग की टीम विशेषज्ञों के जरिए T104 के बारे में जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि बाघ को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ले जाकर इनक्लोजर में रखा जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो यह दूसरी बार होगा जब रणथंभौर नेशनल पार्क के किसी बाघ पार्क से हटाकर इनक्लोजर में रखा जाएगा.

Advertisement

वन विभाग ने पिंटू के घरवालों को चार लाख का मुआवजा दिया है. साथ ही इलाके में वन विभाग की एक टीम भी तैनात की गई है. इससे पहले 2 फरवरी को बाघ T104 ने एक महिला को मार डाला था. उसके बाद 30 जुलाई को 45 साल के एक शख्स की जान ले ली थी. वन विभाग खुद भी T104 से परेशान हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement