
राजस्थान के करौली में कर्फ्यू को और बढ़ा दिया गया है. नए आदेश के मुताबिक करौली में अब 17 अप्रैल तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि इसी बीच दो दिन कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील भी रहेगी. करौली शहर में कर्फ्यू में 15 और 16 अप्रैल को 12 घंटे की ढील रहेगी. ऐसे में यहां सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे.
करौली में दंगे को हुए एक हफ्ते से ज्यादा बीत गया है, लेकिन अब तक हिंसा पर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. बीते दिन बुधवार को बीजेपी ने करौली हिंसा के खिलाफ न्याय यात्रा निकाली. न्याय यात्रा को पुलिस द्वारा रोकने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया.
बता दें कि करौली में हिंदू नववर्ष के दिन हंगामा हुआ था, पत्थरबाजी हुई थी. बवाल इतना भयानक था की करौली में कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस बवाल में तीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए, 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई, मगर हंगामा तब और बरपा जब करौली की हिंसा में पीएफआई का एंगल आया.
ऐसे में बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया, गहलोत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी आक्रामक हो गई. इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी सूर्या ने करौली में न्याय यात्रा निकाली. लेकिन बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया गया. तेजस्वी सूर्या कहते हैं कि करौली की हिंसा में जो लोग घायल हुए हैं उनकी देखरेख भारतीय जनता युवा मोर्चा ही कर रही है, और राजस्थान के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बीजेपी राजस्थान में माहौल को बिगाड़ना चाहती है.