Advertisement

राजस्थान: कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत पर गहलोत सरकार ने बनाई जांच कमेटी

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. यह कमेटी तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. आपको बता दें कि जेके लॉन अस्पताल में बीते 24 घंटे में 9 शिशुओं की मौत हो गई है.

जेके लोन अस्पताल जेके लोन अस्पताल
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • 10 दिसंबर को 9 बच्चों की हुई थी मौत
  • सरकार ने बनाई जांच कमेटी, तीन दिन में देगी रिपोर्ट

राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत को लेकर गहलोत सरकार गंभीर है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. यह कमेटी तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. आपको बता दें कि जेके लॉन अस्पताल में बीते 24 घंटे में 9 शिशुओं की मौत हो गई है.

जांच कमेटी में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमति शिवांगी स्वर्णकार, निदेशक, आरसीएच डा. लक्ष्मण सिंह ओला, अति.प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ आचार्य शिशु रोग विभाग डॉ अमरजीत मेहता, अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ आचार्य शिशु औषध, एसएमएस मेडिकल कॉलेज डा. रामबाबू शर्मा को शामिल किया गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि यह टीम तुरंत कोटा जाकर जेके लोन चिकित्सालय में हुई शिशुओं की मृत्यु के प्रत्येक प्रकरण की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि कमेटी इसके साथ ही जेके लोन चिकित्सालय में चिकित्सा की समग्र व्यवस्थाओं जैसे मेडिकल स्टॉफ की आवश्यकता एवं उपलब्धता, मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशील होने आवश्यक गवाहों की उपलब्धता एवं अन्य बिन्दुओं पर भी जॉच कर अपनी रिपोर्ट 3 कार्य दिवस में राज्य सरकार को प्रस्तुत करेंगी.

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में जेके लॉन अस्पताल चर्चा में आया था, जब यहां पर 100 बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गहलोत सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. इस बार फिर 9 बच्चों की मौत के बाद प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई. हालांकि, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का कहना है कि 9 में से 3 शिशु अस्पताल में मृत लाए गए थे, जबकि तीन अन्य बच्चों को जन्मजात बीमारी थी और तीन बच्चों की सीओटी की वजह से मौत हो गई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा के चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले 9 बच्चों की 10 दिसंबर को मृत्यु हुई है. इनमें से 3 बच्चे अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाए गए थे और उनके परिजनों को तत्काल ही इस संबंध में सूचित कर दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement