Advertisement

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट, मई 2020 के बाद अब तक के सबसे कम मामले

शुक्रवार के दिन बीते 24 घंटों के भीतर राजस्थान में मात्र 201 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल के मई महीने के बाद के सबसे कम मामले हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है (फाइल फोटो) राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई
  • कोरोना मामलों में तेजी से आ रही है गिरावट
  • 11 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया

देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद माना जा रहा है कि इसमें और अधिक गिरावट आएगी. इसी प्रकार राजस्थान राज्य से एक अच्छी खबर आ रही है जहां मई के बाद से पहली बार इतने कम कोरोना मामले सामने आए हैं. शुक्रवार के दिन बीते 24 घंटों के भीतर राजस्थान में मात्र 201 मामले दर्ज किए गए. जो पिछले साल के मई महीने के बाद के सबसे कम मामले हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

20 मई 2020 के दिन राजस्थान में कोरोना के 170 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद 22 जनवरी, 2021 को जो डाटा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है वह अब तक का सबसे निम्नतम आंकड़ा है.

इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले भी गिरकर 3 हजार, 719 रह गए हैं. राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार के दिन राजस्थान के 11 जिलों में कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आए. यानी इन 11 जिलों में जीरो मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के कारण कोई भी मौत नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement