Advertisement

नोटबंदी के बीच नेताओं के ठाठ, सवारी को मिली 25 लाख की इनोवा क्रिस्टा

जिसके बाद नेताओं की शिकायत थी कि सफारी गाड़ी में सफर करने में दिक्कत आती है क्योंकि सफारी बहुत हिलती है इसलिए ऐसी गाड़ी दी जाए जिसमें सफर करने में आसानी हो. लिहाजा सरकार से मंजूरी के बाद अब 48 नई इनोवा क्रिस्टा के ऑर्डर दे दिए गए है.

मंत्रियों को मिलेगी नई गाड़ी मंत्रियों को मिलेगी नई गाड़ी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

नोटबंदी से आम जनता भले ही परेशान हो लेकिन इसका असर राजस्थान के नेताओं पर पड़ता नहीं दिख रहा है. राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि राजस्थान के मंत्री अब 13 लाख की सफारी पर नहीं बल्कि दोगुनी कीमत 25 लाख की नई इनोवो क्रिस्टा में घूमेंगे. इससे पहले एबेंसडर गाड़ी के खत्म होने के बाद से ही राजस्थान में मंत्री एवं अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को टाटा सफारी मिलती थी.

Advertisement

जिसके बाद नेताओं की शिकायत थी कि सफारी गाड़ी में सफर करने में दिक्कत आती है क्योंकि सफारी बहुत हिलती है इसलिए ऐसी गाड़ी दी जाए जिसमें सफर करने में आसानी हो. लिहाजा सरकार से मंजूरी के बाद अब 48 नई इनोवा क्रिस्टा के ऑर्डर दे दिए गए है.

राजस्थान के सामान्य प्रशासन मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि सभी लोगों की फीडबैक के बाद ही नई गाड़ियों का ऑर्डर दिया गया है, जिसे सभी नेताओं में बांटा जाएगा. वहीं पुरानी टाटा सफारी गाड़ियों को राजस्थान मोटर गैराज विभाग के जरिये नीलाम किया जाएगा.

गौरतलब है कि राजस्थान में 29 लालबत्ती वाले मंत्री समेत 20 से अधिक संसदीय सचिव और अन्य बोर्ड अध्यक्ष पदों पर तैनात नेताओं को सरकार की तरफ से गाड़ी मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement