Advertisement

राजस्थान निकाय चुनाव में जमा पंजे का रंग, 1030 वार्डों में कांग्रेस जीती

राजस्थान निकाय चुनाव को लेकर आज वोटों की गिनती चल रही है. इसके परिणाम सामने आ रहे हैं. अगर गहलोत सरकार के मंत्रियों के लिहाज से परिणामों को देखा जाए तो प्रदेश के 6 मंत्रियों से जुड़ा चुनाव नतीजा सामने आ चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री गोविंद डोटासरा के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी बराबर पर हैं.

निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता (फोटो-PTI) निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता (फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी बराबर
  • लक्ष्मणगढ़ में निर्दलीय के भरोसे बोर्ड बनेगा
  • 21 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

राजस्थान निकाय चुनाव को लेकर आज वोटों की गिनती चल रही है. इसके परिणाम सामने आ रहे हैं. अगर गहलोत सरकार के मंत्रियों के लिहाज से परिणामों को देखा जाए तो प्रदेश के 6 मंत्रियों से जुड़ा चुनाव नतीजा सामने आ चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री गोविंद डोटासरा के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी बराबर पर हैं. 

लक्ष्मणगढ़ में निर्दलीय के भरोसे बोर्ड बनेगा. भंवर सिंह भाटी के देशनोक में कांग्रेस जीती है. देशनोक में 25 में से 11 कांग्रेस और 10 बीजेपी के पार्षद जीते हैं. हालांकि सालेह मोहम्मद के पोकरण में कांग्रेस पिछड़ गई है. पोकरण में 25 में से 10 बीजेपी, कांग्रेस के 9 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं.

Advertisement
3029   वार्डों में चुनाव हुए
2650 वार्डों के नतीजे घोषित
670  निर्दलीय चुनाव जीते
1030 वार्डों में कांग्रेस जीती
950 वार्डों में बीजेपी को मिली जीत

अशोक चांदना के नैनवा में कांग्रेस के 10 पार्षद जीते हैं. नैनवा में कुल 25 सीट है. मंत्री सुखराम बिश्नोई के सांचौर का परिणाम देखा जाए तो यहां 35 में से कांग्रेस और बीजेपी ने 16-16 सीटें जीती हैं. सांचौर में तीन निर्दलीयों के हाथ में चाबी रहेगी. उप सचेतक महेंद्र चौधरी के नावां में 25 में से 13 सीटें बीजेपी ने जीती है जबकि कांग्रेस को मिली 10 सीट मिली है. 

देखें: आजतक LIVE TV

कुचामन में कांग्रेस को 20 सीट और बीजेपी को 18 और सात सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. राजसमंद में BJP को हार का सामना करना पड़ा है और कांग्रेस को जीत मिली है. राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी को झटका लगा है. 

Advertisement

इसी तरह वल्लभनगर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस को झटका लगा है. भींडर नगर पालिका चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. 21 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई है. नगर निकाय के 25 सीटों पर चुनाव हुए थे. जनता सेना ने 13 सीटें जीती हैं. पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने जनता सेना पार्टी बनाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement