Advertisement

राजस्थान निकाय चुनाव में जीत से CM गहलोत गदगद, बोले- कांग्रेस के पार्षद ज्यादा

राजस्थान के 20 जिलों के नब्बे निकायों की 3,334 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. 90 निकायों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 24 में पूर्ण बहुमत मिला है जबकि कांग्रेस को 19 निकाय में पूर्ण बहुमत मिला है. पांच निकायों में दोनों पार्टियां बराबरी पर हैं और निर्दलीय पूर्ण बहुमत में हैं. कई निकायों में निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस अपना नैया पार लग रही है.

निकाय चुनाव में अधिकतर सीटों पर जीत से सीएम अशोक गहलोत खुश (फाइल फोटो) निकाय चुनाव में अधिकतर सीटों पर जीत से सीएम अशोक गहलोत खुश (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • हनुमानगढ़ में बीजेपी की हार
  • पांच नगर पालिकाओं में से किसी में बहुमत नहीं
  • निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा कायम

राजस्थान के 20 जिलों के नब्बे निकायों की 3,334 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. 90 निकायों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 24 में पूर्ण बहुमत मिला है जबकि कांग्रेस को 19 निकाय में पूर्ण बहुमत मिला है. पांच निकायों में दोनों पार्टियां बराबरी पर हैं और निर्दलीय पूर्ण बहुमत में हैं. कई निकायों में निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस अपना नैया पार लग रही है.

Advertisement

राजस्थान में निकाय चुनाव में कुल 29, लाख वोटर थे जिसमें 22 लाख वोट पड़े थे. इनमें से 7,85,282 वोट कांग्रेस को मिले हैं जबकि 7,65363 वोट बीजेपी के खाते में गए हैं. 687,219 वोट निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला है. बता दें कि राजस्थान में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका के लिए 28 जनवरी को चुनाव हुए थे. 3035 वार्डों में वोट डाले गए थे. 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई थी.

सीएम गहलोत जीत से गदगद

निकाय चुनाव के नतीजे से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गदगद नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज आए 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद हैं. कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें. मतदाताओं का आभार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को उनकी मेहनत के लिये धन्यवाद और जीत की बधाई. परिणामों में मत प्रतिशत भी कांग्रेस का अधिक है और विजयी पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस पार्टी की ज्यादा है, अधिकांश जगह कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनेंगे.

Advertisement

हनुमानगढ़ में बीजेपी की हार

हनुमानगढ़ निकाय चुनाव के नतीजे  भाजपा के लिए निराशाजनक रहे. भाजपा को पांचों पालिकाओं में से किसी में भी बहुमत हासिल नहीं हुआ. संगरिया में 35 वार्डों में लड़ी भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिलीं. हनुमानगढ़ नगरपालिका भादरा में निर्दलीयों को बहुमत मिला है. भादरा में 40 में से 26 पर निर्दलीय जीते हैं. संगरिया में 35 में से 27 पर  निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. पीलीबंगा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. पीलीबंगा में 35 में से 17 सीटों पर जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है. रावतसर में निर्दलीयों को बहुमत मिला है. रावतसर में 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. नोहर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 40 वार्डों में 21 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं. कुल 185 वार्डों में से 92 पर  निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

15 वार्डों के परिणाम घोषित

रतनगढ़ के 45 वार्डों  में हुए चुनाव का परिणाम आना शुरू हो गया है. राजकीय केसरी देवी कन्या महाविद्यालय में मतों की गणना रिटर्निंग अधिकारी रामअवतार कुमावत की मॉनिटरिंग में चल रही है जिसके तहत सभी 45 वार्डों के प्रत्याशियों व उनके गणना एजेंट मौजूद हैं. इनमें से 15 वार्ड  के परिणाम आ चुके हैं.  इनमें वार्ड 1 में कांग्रेस के राकेश कुमार, वार्ड 2 में कांग्रेस के अजित सिंह, वार्ड 3 में कांग्रेस के अरविंद चकलान, वार्ड 4 में कांग्रेस के शशि गौड़, वार्ड 5 में कांग्रेस की ममता सैनी, वार्ड 6 में निर्दलीय निखिल इंदौरिया, वार्ड 7 में कांग्रेस की सोनू सैनी, वार्ड 8 में कांग्रेस नशिम खत्री, वार्ड 9 में कांग्रेस के यूनुस, वार्ड 10 में कांग्रेस के नेमीचंद, वार्ड 11 में कांग्रेस की वीणा बाकोलिया, वार्ड 12 में कांग्रेस की हाजरा ,वार्ड 13 में भाजपा रेखा लाटा, वार्ड 14 में निर्दलीय मनोज सोनी, वार्ड 15 में कांग्रेस का श्रवण सैनी विजय घोषित हुए हैं.

Advertisement

रामगढ़ 31 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. यहां 13 सीटों पर कांग्रेस, 13 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. सीकर खंडेला नगरपालिका के सभी वार्डों के नतीजे घोषित किए गए हैं. यहां कांग्रेस 9, भाजपा 3 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 13 सीटें हासिल हुई हैं. फतेहपुर नगर पालिका के 21 वार्डों  के नतीजे घोषित हो गए हैं. कांग्रेस को 10 सीट, भाजपा को 4 सीट और
7 पर निर्दलीय जीते हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement