Advertisement

अजमेरः आनासागर झील में दिखे 500 के नोट, लूटने के लिए धड़ाधड़ कूदने लगे लोग

राजस्थान के अजमेर जिले की आनासागर झील में कोई नोटों से भरा बैग फेंक गया. इसके बाद नोट झील में तैरते दिखे. जैसे ही खबर फैली तो लोग बिना कुछ सोचे-समझे ही झील में कूद गए और नोट लूटने लगे. आखिर में पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को भगाया.

झील में नोट लूटने के लिए लोग कूद पड़े. झील में नोट लूटने के लिए लोग कूद पड़े.
शरत कुमार
  • अजमेर,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • नोट लूटने की मच गई होड़
  • नोटों से भरा बैग फेंक कर भागा शख्स
  • पुलिस ने लाठी मारकर भगाया

राजस्थान के अजमेर जिले की आनासागर झील में कोई नोटों से भरा फेंक गया. इसके बाद 200-500 के नोट झील में दिखाई दिए. जैसी ही आसपास झील में नोटों के मौजूद होने की खबर फैली, लोग बिना कुछ सोचे-समझे ही झील में कूद गए और नोट लूटने लगे. यहां तक कि नगर निगम के कर्मचारी भी बोट लेकर नोट लूटने लगे. आखिर में पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को लाठी से मारकर भगाया. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि झील में नोटों से भरा बैग किसने और क्यों फेंका.

Advertisement

मामला आनासागर झील के रामप्रसाद घाट का है. यहां रविवार को कोई नोटों से भरा बैग फेंक गया. इसके बाद नोट बैग से निकल गए और पानी पर फैल गए. कुछ ही देर में शहर में अफवाह फैल गई कि झील से नोट निकल रहे हैं. बस फिर क्या था, दूर-दूर से लोग नोट लूटने के लिए आने लगे और बिना कुछ सोचे-समझे ही झील में कूदने लगे. किसी के हाथ 500 तो किसी के हाथ 200 के नोट लगे. लोगों को नोट लूटते देख झील की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी झील में कूद गए. साथ ही नगर निगम के कर्मचारी भी बोट ले जाकर नोट लूटने लगे.

थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को लाठियों से मारकर वहां से भगाया. फिलहाल ये पता नहीं लगा है कि नोटों से भरा बैग किसने और क्यों फेंका? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों से नोट बरामद कर लिए गए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement