
राजस्थान सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए ऑनलाइन कर्ज देने की शुरुआत की है. किसानों के कर्ज देने के मामले में लगातार आ रहे घोटाले और घपले की खबरों के बाद सरकार ने तय किया है कि किसानों को कृषि ऋण देने के लिए बिचौलियों और दलालों के पास नहीं जाना पड़ेगा. हर जिले में राजस्थान सरकार किसान केंद्र खोलेगी जहां पर जाकर किसान लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे. उनका ऑनलाइन ही प्रोसेस होगा और फिर ऑनलाइन ही लोन अप्रूव हो जाएगा.
एक बार लोन अप्रूव हो जाएगा तो किसान के खाते में वह पैसे आ जाएंगे. उस पैसे को किसान अपने एटीएम कार्ड के जरिए जरूरत के अनुसार निकालते रहेंगे. इस तरह के एटीएम ग्रामीण स्तर पर शुरू किए जाएंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर में ऑनलाइन कृषि ऋण सेवा का उद्घाटन किया.
इसके साथ इस तरह के एटीएम सेवा का भी अनावरण किया. पहले चरण में करीब 400 एटीएम ग्रामीण इलाकों मे लगाए जाएंगे. इस मौके पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आए हुए किसानों को ऑनलाइन लोन की सुविधा के बारे में बताया गया और कैसे एटीएम का इस्तेमाल करना है यह भी समझाया गया. सहकारिता विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग जिला मुख्यालयों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से सीधी बात की और उनका फीडबैक लिया.
इस मौके पर कई किसान गहलोत सरकार को ऋण माफी के लिए धन्यवाद देते नजर आए. कई किसानों ने कहा कि 2 लाख तक के हमारे लोन माफ हुए हैं. उससे हम दोबारा से खेती करने योग्य हुए हैं. इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोन माफी योजना के तहत भारी घोटाला हुआ है. किसानों को पता नहीं है कि उनके नाम पर लोन उठा लिए गए हैं. कहीं-कहीं बिचौलिया लोन दिलवाने के नाम पर कमीशन खा रहे हैं. इसी वजह से किसानों के लिए ऑनलाइन लोन की सुविधा की गई है. इसमें पूरी जानकारी भेजकर किसान अपना लोन अप्रूव करा सकते हैं. इससे किसानों को बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों से राहत मिलेगी.