Advertisement

बदमाशों की गिरफ़्तारी करने गए पुलिसकर्मियों की बंधक बनाकर पिटाई

राजस्थान के भरतपुर में चोरी और फायरिंग के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम को बंधक बनाकर लाठी और डंडों से पीटा गया है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला सामने आने के बाद तीन थानों के पुलिसकर्मी गांव में डेरा डाले हुए हैं.

अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है  अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है
राहुल झारिया/शरत कुमार
  • भरतपुर ,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार देर रात दो हिस्ट्रीशीटरों की गिरफ़्तारी के लिए रेकी करने गए दौसा के महुआ थाना के पुलिसकर्मियों को लोगों ने बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई की. बाद में सूचना पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया.

मामला भुसावर थाना क्षेत्र के गांव मजाजपुर का है, जहां के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बाबू उर्फ शिब्बा और ओमी उर्फ खातू को पकड़ने के लिए पुलिस टीम देर रात पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर जीप चोरी और पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज है.

Advertisement

पुलिस अफसर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सलेमपुर और महुआ थाने के पुलिसकर्मी महावीर सिंह, राकेश कुमार के साथ दो और पुलिसकर्मी मजाजपुर गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए गए थे. आरोपियों सहित एक दर्जन लोगों ने उनको घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

इस मारपीट की सूचना पर भुसावर थाना सहित वैर, हलैना की पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दोनों हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर फायर करने का मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement