Advertisement

राजस्थान: केस से नाम काटने के बदले मांगे थे 50 हजार, ASI अरेस्ट

अलवर जिले के खेरली थाने के ASI प्रहलाद मीणा को जयपुर एसीबी की टीम ने परिवादी से मुकदमे से नाम निकालने ओर उसके क्रॉस केस में मदद करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया. बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने में जांच अधिकारी मगन खान के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के जोधपुर ग्रामीण शाखा को शिकायत मिली थी

अलवर जिले के खेरली थाने के ASI प्रहलाद मीणा गिरफ्तार अलवर जिले के खेरली थाने के ASI प्रहलाद मीणा गिरफ्तार
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • अलवर जिले के खेरली थाने के ASI प्रहलाद मीणा को जयपुर एसीबी ने किया गिरफ्तार
  • बाड़मेर के धोरीमन्ना में जांच अधिकारी मगन खान के खिलाफ मिली थी शिकायत

पुलिस थानों को संवेदनशील बनाने के लिए राजस्थान सरकार अभियान चला रही है. इसी के तहत एक ही दिन में दो जिलों में पुलिस थानों के जांच अधिकारी केस से आरोपी का नाम निकालने के लिए घूस मांगते पकड़े गए हैं. 

अलवर जिले के खेरली थाने के ASI प्रहलाद मीणा को जयपुर एसीबी की टीम ने परिवादी से मुकदमे से नाम निकालने ओर उसके क्रॉस केस में मदद करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया. परिवादी के द्वारा जयपुर मुख्यालय में शिकायत दी थी उसके बाद जयपुर एसीबी की टीम ने 50 हजार रूपए रिश्वत लेते आरोपी एएसआई प्रहलाद मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि एएसआई मीणा ने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किश्त 50 हजार रुपए लेते हुए वह गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

बाड़मेर में जांच अधिकारी मगन खान पर गिरी गाज

दूसरी ओर बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने में जांच अधिकारी मगन खान के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के जोधपुर ग्रामीण शाखा को शिकायत मिली थी. खान ने एक फरियादी से मुकदमे से नाम निकालने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसका नाम झूठे केस में डाला गया, फिर उसे हटाने के लिए ई मित्र संचालक ताराराम और बीरबल दो प्राइवेट लोग पुलिस थाने के जांच अधिकारी के लिए रिश्वत मांग रहे थे. इस पर जोधपुर ग्रामीण एसीबी ने दोनों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement