Advertisement

राजस्थान: अब कांग्रेस पर लगा BJP विधायकों को लुभाने का आरोप

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच अब भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. बीजेपी को डर है कि कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ सकती है.

सतीश पूनिया (फाइल फोटो- पीटीआई) सतीश पूनिया (फाइल फोटो- पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

  • राजस्थान में सियासी घमासान जारी
  • बीजेपी कर रही विधायकों की बाड़ेबंदी

राजस्थान में सियासी संकट बना हुआ है. कांग्रेस एक तरफ जहां अपनी सरकार बचाने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अपने विधायकों को एकजुट कर रही है. इस बीच राजस्थान बीजेपी के कुछ विधायकों को गुजरात भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: वसुंधरा गुट के विधायक भेजे गए गुजरात, 14 अगस्त को विधानसभा सत्र

Advertisement

बीजेपी विधायकों को गुजरात भेजे जाने के मुद्दे पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि बीजेपी विधायकों को गुजरात ले जाया गया क्योंकि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान में कांग्रेस सरकार बीजेपी विधायकों को लुभाने के लिए नैतिक और अनैतिक साधनों का उपयोग कर रही थी, अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: सरकार गिराने की साजिश का दावा फुस्स, SOG ने माना-नहीं बनता कोई केस

सतीश पूनिया ने कहा, '15 से 20 बीजेपी विधायकों को गुजरात ले जाया गया है. यह साफ है कि अशोक गहलोत के पास अपनी सरकार को बचाने के लिए संख्या नहीं है. 14 अगस्त की स्थिति पर निर्भर करता है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए पायलट समूह के साथ दावा करेगी या नहीं. मैं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता.'

Advertisement

विधानसभा सत्र

बता दें कि राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच अब भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. बीजेपी को डर है कि कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ सकती है. ऐसे में अब बीजेपी अपने विधायकों को टूटने से बचाने की कोशिश कर ही है. राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement