Advertisement

कांग्रेस विधायकों के फोन टैपिंग के दावे को राजस्थान पुलिस ने नकारा

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन अवैधानिक तरीके से टैप किए जा रहे हैं.

विधायकों के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई) विधायकों के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

  • राजस्थान में सियासी घमासान जारी
  • पुलिस ने फोन टैपिंग की बात को नकारा

राजस्थान में सियासी संकट जारी है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवर अख्तियार करने के बाद से कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल में रखा है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों के फोन टैपिंग के दावे भी किए जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान पुलिस ने इन दावों को नकार दिया है.

Advertisement

राजस्थान पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि राजस्थान पुलिस की किसी भी यूनिट के जरिए किसी भी विधायक या सांसद की टैपिंग न तो पहले की गई और न ही वर्तमान में की जा रही है. इंटरकॉम से हुई बातचीत को रिकॉर्ड करने का आरोप भी मिथ्या और काल्पनिक है.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों की हो रही फोन टैपिंग: गजेंद्र सिंह शेखावत

पुलिस ने कहा कि राजस्थान पुलिस हमेशा आपराधिक कृत्य को रोकने का काम करती है और अवैधानिक टैपिंग एक आपराधिक कृत्य है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर आधारहीन, गलत और भ्रम फैलाने की दृष्टि से एक तथाकथित सूचना प्रसारित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पायलट गुट बोला- जैसलमेर होटल में विधायकों के फोन हो रहे टैप, जारी किए कागज

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन अवैधानिक तरीके से टैप किए जा रहे हैं. इसे बल देने के लिए एक टाइप की गई सूची भी साथ में प्रसारित की जा रही है.

बचने की सलाह

राजस्थान पुलिस ने इन पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. पुलिस के जरिए यह भी स्पष्ट किया गया है कि गलत सूचनाओं का प्रसारण अवैधानिक है. इसलिए आमजन को गलत सूचनाओं के प्रसारण से बचने की सलाह दी गई है. बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी गहलोत सरकार पर कांग्रेस विधायकों के फोन टैप करने का दावा कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement